स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र | School Leave Application in Hindi

पत्र लेखन – Hindi Letter Writing : स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र | School Leave Application in Hindi & English

बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र: आपको बुख़ार है तो आप अपने स्कूल या कॉलेज से छुट्टी लेने के लिए एक अवकाश के लिए आवेदन पत्र या छुट्टी के लिए प्रार्थना-पत्र कैसे लिखेंगे? कई बार कुछ विद्यार्थी छुट्टी के लिए आवेदन अथवा प्रार्थना पत्र नहीं लिख पते हैं, आज हम Hindi mein school leave application letter के बारे में जानेंगे। ये हिंदी की औपचारिक पत्र की श्रेणी में आता है।

बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन या प्रार्थना पत्र कई तरह का होता है इसमें सबसे आम है 1 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र फिर आता है 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, दो दिन छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें और 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ये आवेदन पत्र भी कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक सिलेबस का हिस्सा है , छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कक्षा 9वी कक्षा 10वीं और कक्षा 12 वीं के नमूने भी दिए हैं।

स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ऐसे लिखें (School Leave Application) Leave Letter in Hindi 

वैसे School se Chhutti ke liye Application लिखना मुश्किल नहीं है परन्तु फिर भी कई बार विद्यार्थियों को School/College Leave Application Kaise Likhe? हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से अच्छा आवेदन पत्र लिखने में दिक्क्त आती है। इसी लिए आज हम बेहद सरल से कुछ बड़े Leave applicatione ke Samples and Format पढ़ेंगे.

पत्र लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए- पत्र की भाषा और शैली 

  1. पत्र की भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए।
  2. पत्र लिखते समय संबोधन का उचित प्रयोग करना चाहिए।
  3. पत्र भेजने के लिए सही पता मालूम होना चाहिए।
  4. विराम-चिह्नों का प्रयोग उचित करना चाहिए।
  5. मुख्यतः पत्र दो प्रकार के होते हैं- प्रार्थना-पत्र एवं व्यक्तिगत पत्र।

स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र | School Leave Application in Hindi #1 

इस नमूने (सैंपल फॉर्मेट) में छोटे बच्चों के स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र (School Leave Application in Hindi & English) के application लिखी हुई है। बीमारी के कारण छुट्टी हेतु आवेदन पत्र – school leave application for fever

परीक्षा भवन, दिल्ली

सेवा में,

प्रधानाचार्या जी,
हिन्दू कन्या विद्यालय,
लखनऊ।

विषय : अवकाश लेने हेतु पत्र 

महोदया,

विनम्र निवेदन है कि मुझे कल से बुखार है आज में स्कूल नहीं आ सकती, कृपया मुझे एक दिन के लिए छुट्टी दी जाए। आपका धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
सलोनी शर्मा।
कक्षा – 4 बी
दिनांक – XXXX

स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र | School Leave Application in Hindi #2 

अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र कक्षा 3, कक्षा 4 और कक्षा 5 के लिए उपयोगी। बीमारी के कारण छुट्टी हेतु आवेदन पत्र – school leave application for fever for class 3, class 4 and class 5 students. 

परीक्षा भवन, दिल्ली

28 नवंबर 20 × ×

सेवा में,

प्रधानाचार्या जी

सर्वहितकारी मन्दिर विद्यालय,

नई दिल्ली।

विषय- अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र ।

महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं कक्षा तीसरी ‘अ’ का छात्र हूँ। मुझे कल रात से बुखार है। अतः मैं विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकता। इसलिए मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करें।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र,
मनोज कुमार, कक्षा 4

बीमारी के कारण छुट्टी हेतु आवेदन पत्र – school leave application for fever

कई बार हमारी तबियत खराब हो जाती है इसी की वजह से इस पोस्ट में school या college से अवकाश/छुट्टी के लिए आवेदन पत्र देने का तरीका बताया गया है।

सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
नेशनल मॉडल स्कूल,
नैनीताल।
दिनांक – 11 /11 /2022

विषय– स्वास्थ्य खराब होने के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र हूँ। कल रात से मुझे तीव्र बुखार है। जिसके कारण में आज स्कूल उपस्थित होने में असमर्थ हूँ। डॉक्टर ने भी मुझे घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी है।

अतः महोदय मुझे कल दिनाँक 12 नवंबर 2022 से लेकर 16 नवंबर 2022 तक 5 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करे।

धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
कान्तिकर कुंडू
कक्षा – 9

शादी के कारण पाँच दिनों के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।

Write an application to the principal for five days leave on account of marriage in hindi. बहन या भाई की शादी के लिए अवकाश पत्र। 

परीक्षा भवन, दिल्ली

27 जुलाई, 20XX

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
दिल्ली पब्लिक स्कूल,
नई दिल्ली।

विषयः अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र

आदरणीय महोदय,

सविनय निवेदन यह है, कि मुझे मेरे बड़े भाई / बड़ी बहन के विवाह / शादी के लिए अपने परिवार के साथ कानपूर जाना है। अतः मुझे 14 नवंबर, 20xx से 18 नवंबर, 20XX तक पाँच दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद ।
आपकी आज्ञाकारी छात्रा,
वंशिका वर्मा।

बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रधानाचार्य के नाम प्रार्थना पत्र ।Application letter to the principal for leave due to illness.

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय,
दिल्ली पब्लिक स्कूल
अम्बाला। 

विषय : अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि कल रात से ही मुझे तेज़ बुखार है। अभी भी बुखार बना हुआ है।डॉक्टर ने दो दिन दवाई के साथ साथ आराम करने की सलाह दी है। इसलिए मैं दो दिन स्कूल नहीं आ सकता । कृपया मुझे दो दिन 26 और 27 नवंबर को अवकाश प्रदान करें।

धन्यवाद ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अश्वनी कुमार।
कक्षा- 4 

 

Sharing Is Caring:

Leave a comment