फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र – Fees Maafi ke Liye Prathna Patra in hindi
आपका पंजाबी स्टोरी में स्वागत है। इस पोस्ट में आप फीस माफ़ी के लिए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र, फीस माफ़ी हेतु प्रार्थना पत्र हिंदी में, Fees maafi hetu prarthna patra, fees maafi ke liye prarthna patra, Letter in Hindi, hindi letter, हिंदी में पत्र,हिंदी पत्र ,Letter in hindi for fee concession पढ़ोगे।
हिंदी में फीस माफ़ी के लिए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र | Hindi letter: Fees Maafi ke Liye pradhanacharya ji ko Prathna Patra
Q: फीस माफ़ी के लिए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र हिंदी में कैसे लिखे ?(Letter in hindi for fee concession)
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
_____ स्कूल,
_____ स्थान।
विषय: फीस माफ़ करने के लिए आवेदन पत्र।
आदरणीय महोदय,
मैं यह कहना चाहता हूँ कि मैं आठवीं कक्षा का एक गरीब छात्र हूँ। मेरे पिता को प्रति माह 7500 रुपये का एक छोटा सा वेतन मिलता है, जिसमें पांच सदस्यों का परिवार समर्थन करता है। ऐसे में, बढ़ती कीमतों के इन दिनों में उन्हें हमारी जरूरतों को पूरा करना बहुत मुश्किल लगता है। मेरे भाई-बहन को भी अपने-अपने स्कूल में फीस में कुछ रियायत मिल रही है।
मैं एक अच्छा और अनुशासित छात्र हूँ। में अपनी कक्षा में हर बार प्रथम स्थान पर आता हूँ।और हमेशा खेलों में भी सफलता हासिल करता हूँ।मैं आपसे कक्षा और कॉलेज की परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने का वादा करता हूँ। मुझे आशा है कि आप मेरी योगिता को देखते होए मेरे आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे और मेरी फीस माफ़ करेंगे ताकि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं।
में आपका बहुत आभारी रहूँगा।
धन्यवाद सहित।
आप का आज्ञाकारी छात्र,
रमन कुमार शर्मा
कक्षा: आठवीं “ए”
उम्मीद है इस पोस्ट में दिया गया फीस माफ़ी के लिए हिंदी में प्रधानाचार्य जी को पत्र,Letter in hindi for fee concession to principal आपको पसंद आया होगा ,इसे शेयर ज़रूर करें।