विद्यालय में खेलों की सुविधा बढ़ाने हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए​

विद्यालय में खेलों की सुविधा बढ़ाने हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए​ | write a letter to your principal requesting for more sports equipment in hindi

सेवा मे,

प्रधानाचार्य जी

के वी विद्यालय

धर्मशाला

विषय :- विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ने के संबंध में प्रार्थना पत्र

महोदया,

सविनय निवेदन है कि विद्यालय में खेलकूद का पीरियड तो है परन्तु खेल के लिए आवश्यक चीजें जैसे वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, फुटबॉल और क्रिकेट के लिए सामान आदि उपलब्ध नहीं है जिससे हम खेलकूद के पीरियड का उपयोग नहीं कर पाते हैं. हमें लगता है कि ये गंभीर विषय आपके सम्मुख लेकर आना चाहिए।

अतः आपसे निवेदन है कि इन सभी चीजों की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए इस कृपालता के हम आपके आभारी रहेंगे. धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्य

विनय शर्मा

कक्षा – 9

दिनांक – ____

विद्यालय में खेलों की सुविधा बढ़ाने हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए​ | Letter for more sports equipment in hindi #2

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

राजकीय माध्यमिक पाठशाला,

पटनाI

विषय :- विद्यालय में खेल सुविधाएं बढ़ने के संबंध में प्रार्थना पत्र

श्री मान जी,

सविनय निवेदन यह कि मैं आपके विद्यालय मे नवमीं कक्षा का छात्र हूँ और आपका ध्यान विद्यालय में खेल सम्बंधित सुविधाएं बढ़ाने के संबंध में लाना चाहता हूँ I श्री मान, हमारा विद्यालय खेलों के सालाना परिणाम में हर वर्ष शत प्रतिशत रहता है लेकिन अभी हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हमारा स्कूल प्रथम आने से वंचित रह गया था, हम राज्य स्तर पर चौथे स्थान पर रहे।

जिसका मुख्य कारण पाठशाला में सम्पूर्ण खेल सुविधाएँ न होना है I इसके लिए हम कुछ सुझाव देना चाहते हैं, मुख्य रूप से खेल के मैदान को आधुनिक रूप में बदला जाए तथा आधुनिक खेल उपकरण स्कूल में उपलब्ध करवाएं जाएँ I प्रतियोगिता के लिए हमें अलग प्रशिक्षण और कोच की व्यवस्था की जाए I

मुझे आशा है कि उपरोक्त विषय पर आप उचित कदम उठाएंगे I

धन्यवाद I

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

नाम ……………

कक्षा   ……….

अनुक्रमांक ………

दिनांक …………

Soon We will Update Following Applications Related these Topics.

  • write an application to the principal to arrange for sports week in your school
  • write a letter to the district education officer related to the importance of sports in student life
  • write a letter to the sports minister requesting him to make a sports ground in your area
  • write a letter to your principal requesting for more sports equipment in hindi
  • अपने विद्यालय के प्राचार्य को खेल सामग्री की व्यवस्था हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।

Sharing Is Caring:

Leave a comment