Application For Sick leave to principal in Hindi | बीमार होने पर अवकाश के लिए आवेदन पत्र

Letter To Principal For Sick Leave In Hindi | बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र | Hindi mein Bimari ki chutti ke liye aavedan patra 

आपका पंजाबी स्टोरी मैं स्वागत है। इस पोस्ट मैं हम आपके लिए बीमार होने पर छुट्टी के लिए प्रार्थना ,प्रधानाचार्य जी को बीमार होने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ,Hindi application for sick leave, Sick leave Application in Hindi ,Hindi application ले कर आए हैं।

हिंदी पत्र :Sick leave application in Hindi

How to write Sick leave application to principal in Hindi? (format and sample)

प्रधानाचार्य जी को चिकित्सा अवकाश हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप(format)।

सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
(विद्यालय का नाम),
(जगह का नाम)

दिनांक – XX माह XXXX

विषय:-

श्रीमान,
पत्र का मुख्य भाग

आपकी आज्ञाकारिता
नाम – आपका नाम
कक्षा – आपकी कक्षा
अनुक्रम संख्या – आपके रोल के लिए

बीमार छुट्टी के आवेदन के लिए नमूना(Sample)

सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
जालंधर पब्लिक स्कूल,
जालंधर कैंट।

तारीख- 3 दिसंबर 2022

विषय:- बीमारी की छुट्टी लेने के लिए के पत्र

श्रीमान,

निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र हूँ और मुझे पिछले 2 दिनों से तेज बुखार है। डॉक्टर की यही सलाह है कि 2 दिन के लिए आराम करो और मेरी तबीयत भी बहुत खराब हो रही है। जिसके कारण मैं दिनांक 5/12/2022 से 6/12/2022 तक विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। उसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – ऋषब 
कक्षा – आठवीं ‘ए’
अनुक्रम संख्या – 40 

उम्मीद है इस पोस्ट मैं दिए गए अवकाश के लिए आवेदन पत्र हिंदी मैं ,HIndi Letter आपको पसंद आए होंगे।

पंजाबी मैं पत्र और लेख पढ़ने के लिए यहाँ CLICK करें

हिंदी मैं पत्र और लेख पढ़ने के लिए यहाँ CLICK करें

Sharing Is Caring:

Leave a comment